यू पीलोकल न्यूज़
सड़क हादसे से बाल-बाल बचे सदर विधायक

सड़क हादसे से बाल-बाल बचे सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय। मोतिगरपुर विकास क्षेत्र के मुजाहना के पास गुरुवार को सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय का वाहन नीलगाय से टकरा गया। हादसा इतना अचानक हुआ कि कार अनियंत्रित होते-होते बची। गनीमत रही कि विधायक समेत वाहन में मौजूद सभी लोग सुरक्षित रहे।
जानकारी के मुताबिक विधायक मोतिगरपुर से कादीपुर की ओर जा रहे थे,तभी सड़क पर अचानक नीलगाय आ गई और टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति संभाली गई। हादसे की खबर फैलते ही आसपास हड़कंप मच गया,हालांकि किसी के हताहत न होने से लोगों ने राहत की सांस ली।




