मोटर मैकेनिक के बेटे ने प्राप्त की सुल्तानपुर के मनमीत 94वीं रैंक, यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर मनमीत ने किया नाम रोशन

सुल्तानपुर
शहर की पंजाबी कालोनी निवासी मोटर मैकेनिक के पुत्र मनमीत सिंह ने भारतीय इंजीनियरिंग संघ लोग सेवा आयोग (UPSC) 94 वी रैंक हसिल किया है।
इस उपलब्धि पर मनमीत के परिवार में खुशी का माहौल उमड़ पड़ा है । परिवार वालों का कहना है बेटे ने पिता मंजीत सिंह समेत जनपद सुल्तानपुर का नाम रोशन किया है ।
पिता ने बताया कि मुझे काफ़ी खुशी है उन्होंने मनमीत सिंह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई सिविल से मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद से किया था उसके बाद मनमीत सिंह GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) की तैयारी में 91% प्राप्त किए और IOCL पानीपत में इंजीनियर के रूप में कार्यरत रहते हुए upsc में 94वीं रैंक प्राप्त किए ।

उन्होंने बताया कि वह पंजाबी कॉलोनी गुरुद्वारे के पास इनका निवास करते हैं ।इनके दादा जी स्व इन्द्रर सिंह भारतीय सेना में सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए।
इनके पिता जी मोटर मैकेनिक हैं जिनकी दरियापुर में मनजीत ऑटो सर्विस के नाम से दुकान है l




