एबीवीपी छात्राओं को आत्मसुरक्षा हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया

ByHitech Point agency

Dec 26, 2022

एबीवीपी छात्राओं को आत्मसुरक्षा हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दे रही है

सुल्तानपुर  राणा प्रताप पी जी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्राओं की आत्म सुरक्षा हेतु मिशन साहसी के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र नाथ सिंह प्राचार्य प्रोफेसर डी के त्रिपाठी ,डॉ नीतू सिंह, डॉ हीरालाल यादव, डॉ संतोष सिंह अंश , विनय सिंह, दिलीप सिंह, रोहित , संजय कुमार, एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री प्रकाश, जिला संयोजक शुभेन्द्रवीर सिंह , प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शिवम दुबे, नगर मंत्री तेजस उर्फ वासु तहसील संयोजक शशिकांत , राष्ट्रीय कला मंच संयोजक सत्यम चौरसिया, उपस्थित रहे। यहां प्रशिक्षकों ने सैकड़ों छात्राओं को आत्म सुरक्षा हेतु प्रशिक्षित किया । प्राचार्य डी के त्रिपाठी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण आपको आपात स्थिति में आत्म सुरक्षित करने में काम आएगा।

आप निडर होकर कहीं भी आ जा सकेगी। राणा प्रताप कॉलेज में यह प्रशिक्षण 27 और 28 दिसंबर को दिन में 12:00 बजे से 1:00 के बीच और चलेगा। छात्राएं इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर निशुल्क प्रशिक्षण का लाभ ले सकती हैं। एबीवीपी के विभाग प्रमुख संतोष अंश ने बताया कि एबीवीपी छात्राओं को आत्मसुरक्षा हेतु निःशुल्क प्रशिक्षित कर रही है। जनपद में छात्राओं को निशुल्क आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण 19 दिसम्बर शुरू किया गया। यह निःशुल्क आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण मिशन साहसी के अंतर्गत 28 दिसम्बर तक विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालय में कराया जाएगा।

 

जिला संयोजक शुभेन्द्रवीर सिंह ने बताया कि सभी विद्यालय और महाविद्यालय में प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद इसका मेगा शो गनपत सहाय पी जी कॉलेज पयागीपुर कैंपस में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *