नीता अंबानी ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख लोग कर रहे ऐसी टिप्पणी

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर यानी NMACC के उद्घाटन समारोह में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। शुक्रवार (31 मार्च) को हुए इस समारोह में देश-दुनिया के सितारे पहुंचे थे। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और संस्थापक नीता अंबानी का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह डांस करती दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

NMACC कार्यक्रम का शामिल हुए दिग्गज

इस समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के CMD मुकेश अंबानी, उनकी बेटी RRVL की निदेशक ईशा अंबानी, अनंत अंबानी (Anant Ambani) और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट, आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका अंबानी भी शामिल हुए। हालांकि नीता अंबानी ने “रघुपति राघव राजा राम” गाने पर डांस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

@Nishant_Bliss यूजर ने लिखा कि बेहद सुंदर, शादी से पहले एक प्रोफेशनल प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकी थी, यह देखकर अच्छा लगा कि वह एक अरबपति होने के बावजूद अपने जुनून को आगे बढ़ा रही हैं। @RahulGuptav यूजर ने लिखा कि अमीर होने की परिभाषा, इतना शास्त्रीय, इतना पारंपरिक, इतना धार्मिक। नफरत करने वालों के लिए कितना सुंदर संदेश है। @Bhaskar98380975 यूजर ने लिखा अमृता फडणवीस से काफी प्रेरणा मिल रही है, अब ये भी कर लो।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि इतना पैसा होना चाहिए कि आप कुछ भी करो, लोग उसे क्लासिकल डांस कर दें। कई यूजर्स ने कहा है कि इस कार्यक्रम में सब कुछ ठीक लगा लेकिन रघुपति राघव राजा राम के वर्जिनल गाने को बजाया जाना चाहिए। @afshanadeeb यूजर ने लिखा कि आशा करते हैं कि यह केंद्र उनके नृत्यों को प्रदर्शित करने के अलावा और भी बहुत कुछ करेगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर अंबानी अपने मंच पर भारत में मूल भजन पर प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं तो सारा पैसा बेकार है।

बता दें कि इस कार्यक्रम में राजनीतिक पार्टियों, नेताओं, अभिनेताओं समेत तमाम लोग पहुंचे थे। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आदित्य ठाकरे के साथ शामिल हुए थे। वहीं अभिनेता और अभिनेत्रियों की बात करें तो सलमान खान, दीपिका पादुकोण,शाहरूख खान, प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस, रणवीर सिंह, युवराज सिंह, सोनम कपूर, नीतू कपूर, गौरी खान समेत तमाम लोग शामिल हुए। NMACC का निर्माण बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में जियो वर्ल्ड गार्डन्स में किया गया है।

Source :- ANI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *