राणा प्रताप महाविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में विदाई समारोह संपन्न

ByHitech Point agency

Apr 1, 2023

राणा प्रताप महाविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में विदाई समारोह संपन्न

 

कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य प्रोफेसर डी.के . त्रिपाठी, उप प्राचार्या निशा सिंह ,चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर एमपी सिंह विसेन ,डायरेक्टर – आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ श्री इंद्रमणि कुमार ,विभागाध्यक्ष डॉ अभय सिंह ,डॉक्टर आलोक पांडे के द्वारा मां सरस्वती एवं महाराणा प्रताप के चित्रो पर माल्यार्पण के द्वारा प्रारंभ हुआ । एम ए प्रथम वर्ष की प्राची ,स्मिता ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एम ए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।

परास्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र अभिषेक चौहान ने अपने वक्तव्य में अपने अनुभवों को रखा । महाविद्यालय में शिक्षण कार्य एवं विभागीय सहयोग और अध्यापन शैली को सराहा ।परास्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र मारुति नंदन मिस्टर फेयरवेल एवं सीमा वर्मा मिस फेयरवेल चयनित हुए। स्नातक अंतिम वर्ष से संजीत ,मिस्टर फेयरवेल एवं अंशिका मिस फेयरवेल चयनित हुई ।पैनल में निर्णायक मंडल के रूप में प्रमुख भूमिका चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर एम.पी. सिंह विसेन ,डॉ अभय सिंह एवं डॉक्टर आलोक पांडे ने निभाई । स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों द्वितीय वर्ष के प्रशांत सिंह एवं उनके सहयोगियों ने विदाई उपहार दिए ।छात्राओं को रिया, नन्दनी एवं उनकी सहयोगियों ने विदाई उपहार दिए । विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।डॉ मंजू ठाकुर, डॉक्टर अंजना सिंह एवं डॉ आलोक पांडे जी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया कार्यक्रम को सफल रुप से आयोजित करने में सत्यम, पार्थ,रिया ,नंदिनी ,प्रशांत, दीपांशु, संतोष आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संचालन सत्यम चौरसिया एवं दीपांशु ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *