राधा कृष्ण की वेशभूषा धारण कर किये जा रहे हैं अमर्यादित नृत्य का हुआ विरोध

ByHitech Point agency

Apr 3, 2023

राधा कृष्ण की वेशभूषा धारण कर किये जा रहे हैं अमर्यादित नृत्य का हुआ विरोध

ऐसे कलाकारों के खिलाफ श्रीराम सेना आर्यावर्त करेगा कानूनी कार्यवाही

सुलतानपुर। एक समय था जब भागवत कथा आयोजन के समय कलाकार भगवान कृष्ण राधा जी के स्वरूप को धारण कर उनकी लीलाओं का सजीव चित्रण कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देते थे। यह प्रथा सिर्फ धार्मिक आयोजनों में होती थी परन्तु आजकल पैसों के लोभ में कलाकार गैर धार्मिक कार्यक्रमों के मंचों पर जाकर सिर्फ मनोरंजन के लिए राधा कृष्ण की वेशभूषा धारण कर बेहूदा नृत्य करते हैं। यह दृश्य देखकर धार्मिक व्यक्तियों के हृदय पर आघात पहुंचता है। समाज में अब इसका खुल कर विरोध होने लगा है, इसी कड़ी में श्रीराम सेना आर्यावर्त कुशभवनपुर के अध्यक्ष के पी सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सुलतानपुर जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में राधा कृष्ण की वेशभूषा में गैर धार्मिक जगहों पर किए जा रहे हैं अमर्यादित नृत्य पर रोक लगाने की मांग की गई है। इसी के साथ उन्होंने ने महिलाओं के सम्मान का ख्याल रखते हुए शादी विवाह में कैटर्स द्वारा छोटे कपड़े पहना कर महिलाओं को वेटर के रूप में पेश करने पर भी रोक लगाने की मांग किया।

इस अवसर पर श्रीराम सेना आर्यावर्त ने चेतावनी दी कि अगर कोई कलाकार भगवान श्री कृष्ण राधा व अन्य देवी-देवताओं के रूप में झांकी में अमर्यादित नृत्य कर सनातन धर्म का मजाक उड़ायेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर संस्था के बृजेश जी, अभिषेक हिन्दुस्तानी, वीरेंद्र श्रीवास्तव, रंजना हिन्दुस्तानी, विशाल जी, बसंत जी, धुव्रराज जी, संतोष जी, सलिल जी,अरुण जी, भोला जी आदि सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *