बिना हेलमेट था बाइक सवार, पुलिस ने पकड़कर खिलाया काजू बादाम; वायरल हो रहा वीडियो

ByHitech Point agency

Apr 6, 2023

सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को तमाम तरह से चेतावनी और सुझाव दिए जाते हैं। नियमों का पालन ना करने पर चालान भी किया जाता है। हालांकि कुछ पुलिसकर्मी अपने अलग ही अंदाज से लोगों को सबक सिखाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बाइक सवार को हेलमेट ना पहनने पर काजू-बदाम खिलाकर, हेलमेट पहनना याद दिलाया गया।

वायरल हो रहा है वीडियो वायरल

वीडियो को भागवत प्रसाद पाण्डेय के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति बिना हेलमेट पहने एक व्यक्ति को रोककर उसे काजू बादाम खिलाया गया। बाइक सवार से पूछा गया कि ये काजू बादाम आपको क्यों खिलाया गया जानते हो? बाइक सवार ने जवाब देते हुए कहा कि ताकि मैं अगली बार से हेलमेट लगाना ना भूल जाऊं। इस दौरान लगातार पुलिसकर्मी भागवत प्रसाद पाण्डेय रायमिंग लाइन के जरिये अपनी बात कह रहे थे।

वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट्स

@arpitalokmishra यूजर ने लिखा कि बहुत गजब अंदाज, देखते हैं कइसे नहीं मानते हैं लोग! @ManojSinghArts यूजर ने लिखा कि वाह वाह काजू बादाम। क्या समझाते हो सर जी, मन करता है कि बिन हेलमेट के मिल लूं आपसे। सुरेश नाम के यूजर ने लिखा कि आपका अंदाज वाकई बहुत गजब है सर। आपकी तरह अगर सभी पुलिस वाले हो जाएं तो देश के लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करना शुरू कर देंगे। एक यूजर ने लिखा कि आपने गरीब डिलीवरी वाले को सबक और वार्निंग दोनों देकर छोड़ दिया, यह इंसानियत की एक अच्छी और उम्दा मिसाल है।

कुंदन सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ये तरीका बहुत अच्छा है शर्मिदा करने के लिए, जो काम लाठी, बंदूक और पैसों से नहीं होता, वो काम सिर्फ और सिर्फ बातों से हो जाता है। सतीश नाम के यूजर ने लिखा कि सर, आपकी जितनी तारीफ़ की जाए क़म है, हंसी हंसी में सड़क सुरक्षा और क़ानून पालन का बहुत बड़ा संदेश दे जाते हैं आप। एक यूजर ने लिखा कि देखकर अच्छा लगता है कि प्रशासन में कुछ ऐसे लोग अभी जिंदा है कि हम लोगों का भरोसा नहीं टूटता है। वहीं कुछ ऐसे वर्दी वाले भी हैं जो धमकाकर लोगों से अवैध वसूली करते हैं।

बता दें कि भागवत प्रसाद पाण्डेय सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और अपने ख़ास अंदाज से लोगों को सबक सिखाने के लिए जाते हैं। लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद और कानून पालन कराने के लिए भागवत प्रसाद पाण्डेय ने सोशल मीडिया का सहारा लिया था, जिसके बाद वह पॉपुलर हो गये और अब फेसबुक पर उनके एक मिलियन से अधिक फॉलोवर हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *