अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज रजिस्टर्ड द्वारा जिला सहायता केंद्र का हुआ शुभारंभ

ByHitech Point agency

Apr 16, 2023

 

अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज रजिस्टर्ड द्वारा जिला सहायता केंद्र का हुआ शुभारंभ

रिर्पोट — गनेश कुमार माहौर

मथुरा। दिनांक 15 अप्रैल शनिवार को भरतपुर गेट स्थित अग्रवाल धर्मशाला मैं अखिल भारतीय कोली / कोरी समाज रजिस्टर्ड द्वारा एक बैठक आयोजित की गई बैठक में जिला सहायता केंद्र का शुभारंभ हुआ समाज के गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम एल माहौर ने फीता काटकर जिला सहायता केंद्र का शुभारंभ किया राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम एल माहोर का पत्रकार गनेश कुमार माहौर ने पटका पहनाकर स्वागत किया डॉक्टर एम एल माहोर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहां समाज को एकजुट होकर कार्य करने होंगे तभी समाज का भला होगा और जिला सहायता केंद्र के उद्देश्य के बारे में सभी को अवगत कराया समाज में कोई बच्चा शिक्षा के बगैर रहता है तो जिला सहायता केंद्र उसकी सहायता करेगा किसी पर रोजगार नहीं है तो उनको रोजगार दिलाने का पूरा प्रयास करेगा कोई बीमार है और इलाज के लिए पैसा नहीं है तो जिला सहायता केंद्र इलाज कराने में हर संभव प्रयास करेगा सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में उपस्थित दिल्ली क्राइम ब्रांच से भगत सिंह, बैजनाथ माहोर, जगदीश कोली, चोखे लाल माहोर,युद्धपाल, हरी बाबू पूर्व पार्षद, नानक चंद पाखावजी मोतीलाल, रामजीलाल, दुष्यंत, हरीश सुहाना, ठाकुरदास, यशपाल, सतीश, दयाल सिंह, आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *