मोदनवाल समाज ने किया सुन्दर काण्ड के पाठ उपरांत विशाल भंडारा

ByHitech Point agency

May 24, 2023

मोदनवाल समाज ने किया सुन्दर काण्ड के पाठ उपरांत विशाल भंडारा

सुलतानपुर। हिन्दू धर्म में जेठ का महीना साधना और सेवा के लिए प्रेरित करता है। इस बार जेठ 17 जून तक रहेगा। इस पूरे माह सेवा पूजा दान भंडारा किया जाता रहा है।‌ विशेष तौर पर इस दौरान पड़ने वाले सभी मंगलवार के दिन बहुत बरकत के दिन होते हैं इस दिन हनुमान जी की पूजा और उनके नाम पर भंडारा व प्रसाद वितरण ‌करने वालों व इसमें सहयोग देने वालों के पूरे परिवार में व्याप्त कष्टों का निवारण होकर सुख समृद्धि में वृद्धि होती है। राम भक्त हनुमान जी की आराधना से जीवन में बल, बुद्धि, साहस, संकटों पर विजय प्राप्त होती है। मंगल ग्रह,शनि ग्रह सम्बंधी दोष दूर होते है। इसी महत्व के चलते इस दौरान भक्त लोग बढ़ चढ़ कर भंडारा सेवा करते हैं। इसी कड़ी में शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में मोदनवाल समाज के नवनीत मोदनवाल के नेतृत्व में ज्येष्ठ के बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर राम भक्त हनुमान जी की आराधना में समाज के कल्याण और भक्तों के कष्ट निवारण हेतु एक भव्य सुन्दर काण्ड के पाठ का आयोजन किया गया। पाठ के दौरान निरंतर राहगीरों को शर्बत वितरण किया जाता रहा। पाठ की समाप्ति पर प्रसाद वितरण किया गया जो देर रात तक चलता रहा। इस दौरान लगभग दो हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में प्रदीप मोदनवाल, दीपक मोदनवाल,अमित मोदनवाल, सुरेश मोदनवाल, रवि अग्रहरि, दिनेश जायसवाल सहित दर्जनों लोगों ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *