ग्राहक व व्यापारी के बीच राम सेतु की तरह काम करेगा…. बीआई एस एच यू आई डी

ByHitech Point agency

Jun 16, 2023

ग्राहक व व्यापारी के बीच राम सेतु की तरह काम करेगा…. बीआई एस एच यू आई डी

 

सुल्तानपुर भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ शाखा के हाल मार्किंग एजेंट ने सुल्तानपुर सराफा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक में कार्यशाला को संबोधित करते हुए हॉलमार्क ज्वेलरी के लाभ गिनाए. उन्होंने सराफा व्यापार में आभूषणों की खरीद बिक्री के लिए सरकार द्वारा तय किए गए मानकों के अनुसार व्यापारियों को अपना व्यापार सुदृढ़ बनाने के तरीकों को भी सरलता से समझाया ।

Advertisement
                     Advertisement

व्यापारियों के साथ बैठक में राजधानी लखनऊ से आए हाल मार्क एजेंट शमशुल खान ने भारतीय मानक ब्यूरो के अंतर्गत एच यू आई डी व हाल मार्क ज्वेलरी के खरीद बिक्री के सरकार के मानकों से व्यापारियों को रूबरू कराया . आगे कहा यह व्यवस्था है सर्राफा व्यापारी व ग्राहकों के बीच में राम सेतु का काम करेंगी । सराफा व्यापार मंडल के नेता श्री। गोपाल सोनी ने बताया बी आई एस व हाल मार्क ज्वेलरी से सर्राफा व्यापारी और ग्राहकों के बीच मजबूत व विश्वसनीयता का नया रिश्ता कायम हुआ है । इन मानकों का उपयोग करते हुए सर्राफा व्यापारी अपना व्यापार शक्तिशाली व समृद्धि साली बना सकते हैं । सराफा व्यापार से जुड़े हर दुकानदार को किसी भी ग्राहक से भरोसे की मजबूती का काम हॉल मार्क वा एचयू आईडी करती है । सराफा व्यापारियों को डरने व परेशान होने की जरूरत नहीं है यह हर हाल में व्यापारी और ग्राहक दोनों के लिए फायदेमंद है । बैठक में प्रमुख रूप से लकी चंद्र कौशल विनय बरनवाल विन्नू आजाद सेठ रजनीश बरनवाल शंभू वर्मा आशीष वर्मा महेश कुमार सोनी कमल सोनी दिलीप बरनवाल शिवम अग्रहरी ,गोपाल जी, संदीप सोनी प्रदीप कौशल आदि मौजूद रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *