रिपोर्ट, गनेश माहौर
- एक घंटे की बारिश में शहर हुआ पानी पानी
मथुरा। दिनांक 28 जुलाई शुक्रवार को दोपहर बाद हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। लेकिन जलभराव होने से उनको दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा झमाझम बारिश ने मथुरा नगर निगम की पोल खोल दी मथुरा में कंकाली भूतेश्वर तिराहा, नया बस स्टैंड, डोरी बाजार, स्वामी घाट इलाकों में पानी भर जाने के कारण लोगों को समस्या से रूबरू होना पड़ा। जलभराव की यही स्थिति थी कि कई इलाकों में 2 से 3 फीट पानी भर गया। भूतेश्वर तिराहे के नजदीक स्थित रेलवे पुल के नीचे से गुजरने वाला ट्रैफिक जलभराव के कारण रोक दिया गया। यहां बच्चे बारिश के भरे पानी में नहाते नजर आए। यही स्थिति कंकाली क्षेत्र में थी जहां पानी दो से 3 फीट तक भर गया।