थाना मांट पुलिस को मिली सफलता तीन करोड रुपए के 50 किलो चरस सहित 4 युवकों को किया गिरफ्तार 

ByGanesh Mahor

Sep 16, 2023

 

थाना मांट पुलिस को मिली सफलता तीन करोड रुपए के 50 किलो चरस सहित 4 युवकों को किया गिरफ्तार 

 

मथुरा । पुलिस उपमहानिरीक्षक एण्टी नार्कोटियस टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के निर्देशन में मादक पदार्थों के अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक इरफान नासिर खान आपरेशनल यूनिट आगरा के पर्यवेक्षण में एनपीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा एवं थाना मांट जनपद मथुरा की संयुक्त आपरेशन टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्य नूर अहमद पुत्र मकसूद रजा उम्र 42 वर्ष निवासी चंगरौली थाना जनपद बाराबंकी,आविद पुत्र जब्बीर अहमद उम्र करीब 22 वर्ष निवासी खेता सराय थाना टिकैत गर जनपद बाराबंकी,नूर आलम पुत्र सोहनराव उम्र करीब 32 वर्ष निवासी चमरौली थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी,शाहिद पुत्र राशिद उम्र 32 वर्ष निवासी चमरौली थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को यमुना एक्सप्रेस-वे मांट टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण के कब्जे पचास किलो चार सौ छियानवे ग्राम अवैध चरस जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग तीन करोड रूपये एवं एक सफारी कार जो अवैध चरस की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही थी तथा चार मोबाइल बरामद कर विधिक कार्यवाही की जा रही है इस सन्ध में थाना मांट जनपद मथुरा में मुकदमा अपराध संख्या 213/2023 धारा 8/21सी 29/60 एनडीपीएस एक्ट 1985 व 420 का अभियोग पंजीकृत किया गया है यहां तीनो युवक एक ही गांव के है तथा अपने साथी आबिद पुत्र जब्बीर अहमद करीब 22 वर्ष निवासी खेता सराय थाना टिकैत नगर जनपद बाराजकी एक साथ काम करते है बताया कि हम लोग अवैध चरस को नेपाल एवं चंपारण बिहार से तस्करी कर मंगवाते थे हम लोग सिंडिकेट बनाकर यह व्यवसाय करते थे माल को कार में स्कीम बनाकर रचनात्मक तरीके से छुपा कर लाते थे जिसे अपने सहयोगियों के द्वारा लखनऊ पश्चिमी उत्तर प्रदेश,राजस्थान हरियाणा पंजाब,दिल्ली में खपाते थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *