सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए 2 मिनट का मौन रख दी भावभीनी श्रद्धांजलि

ByGanesh Mahor

Sep 17, 2023

रिपोर्ट, गनेश माहौर

 

सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए 2 मिनट का मौन रख दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मथुरा।दिनांक 17 सितंबर रविवार को तिरंगा शाखा ने अशोक विहार स्थित आकाश गार्डन में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में 13 सितंबर को, आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए शहीद हुए देश के शूरवीर सेना के ऑफिसर करनल मनप्रीत सिंह मेजर आशीष डी कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट तथा एक दिन पहले शहीद हुए राइफल मेंन रवि कुमार को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए दो मिनट का मौन रख भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तिरंगा शाखा के जिला प्रमुख सुरेश कुमार सैनी ने कहा किj देश सेना के इन बलदानियों के बलिदान को याद कर सदैव ऋणी रहेगा देश सैनिकों की शहादत को नमन कर रहा है तथा एकजुट होकर केu बहादुर सैनिकों के साथ खड़ा हैआम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने कहा की भारत में आतंकवाद आज भी बड़ी समस्या है 2020 के बाद से अब तक 135 जवान शहीद हो चुके हैं इसी के साथ-साथ 115 जनहानि हुई है कश्मीर में आज भी बहादुर सैनिक बहादुरी से आतंकवादियों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं और अपनी शहादत दे रहे हैं।
ऐसे बहादुर सैनिकों के दम पर ही भारतीय जनमानस चैन की नींद सोता है पूरे देश को अपनी बहादुर सेना पर गर्व है आतंकवादी कितनी भी कोशिश कर लें, उनके नापाक इरादों को भारतीय बहादुर सैनिक कभी भी भारत की धरती पर कामयाब नहीं होने देंगे और कहा की बहादुर सैनिकों की शहादत के सम्मान में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को अपने लिए आयोजित जी20 के स्वागत के जश्न का कार्यक्रम निरस्त कर शहीदों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए थी, उन्होंने ऐसा ना करके देश को अच्छा संदेश नहीं दिया है उपस्थित सभी ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए आपके पूर्व जिला अध्यक्ष वी एस ठकुरेला संतोष चंद सक्सेना यूथ विंग राज्य कमेटी के पूर्व सदस्य आदेश शर्मा महानगर सचिव देवेंद्र सैनी एडवोकेट विमल कुमार +यादव एडवोकेट महेंद्र प्रताप एडवोकेट कमल शर्मा एडवोकेट आप ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र यादव ठाकुरदास राहुल संजय राजेश तिवारी बैकुंठी देवी यशोदा देवी कमल सिंह अशोक माहोर वीरी सिंह आकाश सैनी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *