थाना छाता पुलिस ने नकली सोने की ईंट से ठगी करने वाले 3 अभियुक्तगणों को 25 लाख रुपए सहित किए गिरफ्तार

ByHitech Point agency

Oct 6, 2023

 

मथुरा। छाता में सोने की ईट के बदले नकली सोने की ईंट को देकर 25 लाख रुपये ठगने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है इनके तीन साथी भाग जाने में सफल रहे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया पुलिस ने इनके कब्जे से 25 लाख रु और अवैध असलाह बरामद किये है एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि पैगांव रोड पर सेरगढ़ मोड़ के पास से बुधवार को राजवीर सिंह पुत्र स्व. टेकचन्द निवासी मुन्डका थाना नागलोई जिला बाहरी जिला दिल्ली के साथ धोखाधडी से ठगी कर सोने की ईंट के बदले नकली सोने की ईंट को देकर 25 लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया था पुलिस ने घटना की जांच के बाद शातिर ठगों को पकड़ने के लिये जाल बिछा दिया छाता पुलिस स्वाट और एसओजी टीम ने मुठभेड़ में बदमाश अली शेर उर्फ अली पुत्र हुसैन खान निवासी हाथिया थाना बरसाना को गोली लगने के बाद घायल कर गिरफ्तार किया है जबकि जुगेन्द्र उर्फ जग्गू पुत्र शेरपाल निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ धर्मेन्द्र पुत्र राजेश निवासी कठमालिया धोक कस्बा छाता को भी गिरफ्तार किया है। इनके अन्य तीन साथी शकील पुत्र रज्जाक निवासी हाथिया थाना बरसाना गिराज पुत्र बाली निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ सलीम जपत पुत्र इस्माइल उर्फ बिल्ला निवासी हाथिया थाना बरसाना अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये एसपी देहात ने बताया कि जुगेन्द्र उर्फ जग्गू धर्मेन्द्र अलीशेर उर्फ अल्ली एशकील गिराज सलीम जफर व 01 महिला अभियुक्ता द्वारा षड़यन्त्र के तहत लोगो को बहला पुसलाकर नकली पीली धातु की ईट को असली सोने की ईंट बनाकर लोगो से ठगी करते थे। अभियुक्त जुगेन्द्र की जान पहचान अभियुक्ता से थी सभी अभियुक्तगण द्वारा योजना बनाकर महिला अभियुक्ता के मकान मालिक राजवीर को बहला घुसलाकर नकली सोने की इंट की 25 लाख रुपये में खरीदने को तैयार कर लिया और बीती तीन अक्टूबर को वादी राजवीर सिंह को बरसाना चौराहा पर बुलाकर 25 लाख रुपये ठग लिये थे जिसे पुलिस ने 24 घंटे में बरामद कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *