बांसुरी रंग महोत्सव के पोस्टर का हुआ विमोचन

ByGanesh Mahor

Oct 23, 2023

रिपोर्ट, गनेश माहौर

बांसुरी रंग महोत्सव के पोस्टर का हुआ विमोचन

मथुरा। वृन्दावन प्रेम मंदिर क्षेत्र स्थित सीआरवीएस फूड कोर्ट में श्रीगंगा लोक कल्याण सेवा संस्थान के सांस्कृतिक प्रकल्प “बाँसुरी” के तत्वाधान में तृतीय राष्ट्रीय नृत्य एवं नाट्य महोत्सव “बाँसुरी रंग महोत्सव” 2023 के पोस्टर का विमोचन मथुरा वृन्दावन नगर निगम के उपसभापति मुकेश सारस्वत के कर कलमों द्वारा किया गया संस्थापक निदेशक विनय गोस्वामी ने बताया कि यह आयोजन 29 अक्टूबर से 1 नवंबर 2023 तक प्रसिद्ध रंगकर्मी स्वर्गीय संदीपन विमलकांत नागर को समर्पित है।इसमें समूचे देश के लगभग 400 कलाकार भाग लेंगे महामंत्री विवेक आचार्य ने बताया कि यह महोत्सव वृन्दावन शोध संस्थान के प्रेक्षागृह में सम्पन्न होगा जहाँ सुबह के सत्र में नृत्य एवं शाम के सत्र में नाटक होंगे वरिष्ठ सलाहकार अभय वशिष्ठ ने कहा कि ये विधा बंगाल एवं कुछ बड़े शहरों में मिलती है,जो अब पिछले कुछ सालों से वृन्दावन में भी दिखाई दे रही है उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि 31 अक्टूबर को रंग यात्रा शहर में भ्रमण करेगी जिसमें सभी कलाकार अपने-अपने प्रदेश की वेश भूषा में अपने प्रान्त का परिचय देते हुए मिनी भारत का स्वरूप प्रस्तुत करंगे मुख्य अतिथि उपनेता सदन मथुरा वृन्दावन नगर निगम मुकेश सारस्वत कहा कि ये हमारे नगर के लिए बहुत ही गौरव की बात है, कि श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली श्रीधाम वृन्दावन में इस तरह का राष्ट्रीय सांस्कृतिक आयोजन हो रहा है।जिसमें कई राज्यों के सैकड़ो कलाकार नृत्य, नाटक और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। जो कि अद्वितीय होगा इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अनुपम आचार्य, उपाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव, मंत्री संजय गोस्वामी और प्रेम कौशिक ,चंद्रमणि पांडे एवं आयुष गौतम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *