कृपा धाम में दिव्य व भव्य त्रिदिवसीय शरदोत्सव 26 अक्टूबर से

ByGanesh Mahor

Oct 24, 2023

रिपोर्ट, गनेश माहौर

श्रीकृष्ण कृपा धाम में दिव्य व भव्य त्रिदिवसीय शरदोत्सव 26 अक्टूबर से

मथुरा। वृन्दावन परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण कृपा धाम में त्रिदिवसीय दिव्य व भव्य शरदोत्सव का आयोजन 26 से 28 अक्टूबर 2023 पर्यंत महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के पावन सानिध्य में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित आयोजित किया गया है जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव का शुभारंभ 26 अक्तूबर को अपरान्ह 3:30 बजे संतों व विद्वानों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया जाएगा।तत्पश्चात वृहद संत-विद्वत सम्मेलन होगा 27 अक्टूबर को प्रातः 5 बजे से श्रीधाम वृन्दावन की पंच कोसी परिक्रमा देश के विभिन्न प्रांतों से आए असंख्य भक्तों व श्रद्धालुओं के द्वारा गाजे-बाजे के साथ लगाई जाएगी।साथ ही अपराह्न 3:30 बजे से वृहद संत – विद्वत सम्मेलन का आयोजन होगा।रात्रि को सरस भजन संध्या आयोजित की गई है।28 अक्टूबर को वृहद भंडारा होगा श्रीकृष्ण कृपा धाम के शक्ति स्वरूप ब्रह्मचारी व वासुदेव शरण ने सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं से इस महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *