ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में संपन्न हुआ सामूहिक विवाह समारोह

ByGanesh Mahor

Dec 5, 2023
रिपोर्ट, गनेश माहौर
ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में संपन्न हुआ सामूहिक विवाह समारोह

मथुरा। वृन्दावन सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर के श्रील रूप गोस्वामी कॉरिडोर में श्रील जीव गोस्वामी सेवा ट्रस्ट के द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन मंदिर की प्रधान सेवायत श्रीमती तरूलाता गोस्वामी (मां गुसाईं) के पावन सानिध्य में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ मंदिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण कृष्ण गोस्वामी एवं आचार्य तरुण कृष्ण गोस्वामी ने बताया कि श्रीजीव गोस्वामी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में सम्पन्न हुए सामूहिक विवाह समारोह में चार निर्धन जोड़ों का विवाह संस्कार वैदिक सनातन संस्कृति के अनुसार सम्पन्न कराया गया।जिसके अंतर्गत वर-वधू को बैड, गद्दे-तकिए,सिलाई मशीन अलमीरा, फर्नीचर, पंखा, मिक्सी, कुर्सी, बर्तन, कपड़े एवं अन्य दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गईं।साथ ही वर-वधू पक्ष के लोगों को भोजन की व्यवस्था भी की गई है सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी एवं आचार्य पूर्णेन्दु गोस्वामी ने कहा कि मंदिर की प्रधान सेवायत श्रीमती तरूलाता गोस्वामी (मां गुसाईं) की सद् प्रेरणा से श्रीजीव गोस्वामी सेवा ट्रस्ट समय-समय पर अनेकों सेवा कार्य आयोजित करता रहता है।इसी क्रम में आज ट्रस्ट के द्वारा मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा ने कहा कि श्रीधाम वृंदावन के प्राचीन सप्तदेवालयों में से एक ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ सामूहिक विवाह समारोह अत्यंत प्रशंसनीय व महत्वपूर्ण सेवा कार्य है।ये कल्याणकारी सद्कार्य मन्दिर के वरिष्ठम सेवायत आचार्य तरुण गोस्वामी, वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज, सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज एवं सेवायत आचार्य पूर्ण चन्द्र गोस्वामी महाराज आदि के सयुक्त प्रयास से पूर्ण किया इस अवसर पर कृष्णतत्व वेत्ता गुरु तेजस्वी महाराज, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, प्रमुख शिक्षाविद अभय वशिष्ठ आदि के आलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मन्दिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने समस्त महानुभावों का अभिनन्दन किया।साथ ही आचार्य पूर्ण चन्द्र गोस्वामी महाराज ने उपस्थित लोगों को अपनी देखरेख में प्रसादम वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *