सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हुई हत्या के मामले को लेकर उपज पत्रकार संगठन ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

ByGanesh Mahor

Dec 9, 2023
रिपोर्ट,गनेश माहौर
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हुई हत्या के मामले को लेकर उपज पत्रकार संगठन ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

मथुरा । जयपुर राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हुई हत्या के मामले को लेकर उपज पत्रकार संगठन मथुरा इकाई के जिलाध्यक्ष अतुल जिंदल,जिला महासचिव ठाकुर विष्णु पहलवान लोक दल के वरिष्ठ नेता कुंवर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में संगठन के तमाम पदाधिकारी शुक्रवार को जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यलय पर पहुंचे,यहां हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया सिटी मजिस्ट्रेट उमेशचंद निवेश को प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में हत्या किया जाना राजस्थान सरकार के लिए बेहद शर्मनाक है सुखदेव सिंह ने अपनी हत्या की आशंका जाहिर करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सुरक्षा भी मांगी ,मगर सुरक्षा नहीं दी गई अगर सुरक्षा दी गई होती तो गोगामेडी की जान नहीं जाती मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत की हत्यारों से मिलीभगत होने की आशंका है अगर इसी तरह हत्यारों को संरक्षण दिया गया तो हत्यारे दनादन घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाई जाए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके बेटे वैभव गहलोत की भी संदिग्ध भूमिका की जांच होनी चाहिए दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए यदि हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो उपज पत्रकार संगठन राजस्थान सरकार के खिलाफ बड़ा कदम उठाने को मजबूर होगा ज्ञापन सौंपने वालों में धीरज पचौरी, चेतन राघव,लाखन सिंह,गोपाल ठाकुर वेदप्रकाश,हरिओम,रवि पांडे,गणेश कुमार माहौर ,महेश वर्मा,शिवम ठाकुर आदि पत्रकार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *