अयोध्‍या में फ्राइड चिकन नहीं बेच पाएगा KFC, आउटलेट खोलना है तो ये शर्त माननी पड़ेगी

Bymanish yadav

Feb 12, 2024

अमेरिकी कंपनी KFC अयोध्‍या में अपना आउटलेट खोलना चाहती है। पंचकोसी इलाके में वह नॉनवेज आइटम नहीं बेच सकेगा क्‍योंकि यहां मांस और शराब पर बैन है।

अयोध्‍या: रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद देश और दुनिया से हर रोज करीब दो लाख श्रद्धालु अयोध्‍या में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इतनी भीड़ होने की वजह से अयोध्‍या में पर्यटन से जुड़े कारोबार को पंख लग गए हैं। होटल से लेकर रेस्‍टोरेंट से जुड़े लोग खूब फायदा कमा रहे हैं। मल्‍टीनैशनल फास्‍ट फूड ब्रांड केंटुकी फ्राइड चिकन (KFC) भी यहां अपना आउटलेट खोलना चाह रहा है, लेकिन उसे कुछ शर्तों का पालन करना होगा। KFC अयोध्‍या में नॉनवेज आइटम नहीं बेच सकेगा। उसे सिर्फ वेज खाना ही बेचने की इजाजत होगी।

अयोध्‍या के डीएम नीतीश कुमार का कहना है कि KFC समेत जितने भी ब्रांउ हैं वे यहां अपना आउटलेट खोल सकते हेा। लेकिन वे इलाके जहां नॉनवेज और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है, वहां उन्‍हें अपने मेन्‍यू में बदलाव करना होगा। अयोध्‍या के प्रतिबंधित इलाकों में KFC नॉनवेज आइटम नहीं बेच सकेगा। बाकी इलाकों में जहां नॉनवेज बेचने पर प्रतिबंध नहीं है, वहां केएफसी ये उत्‍पाद बेच सकती है।

पंचकोसी इलाके में मांस और शराब पर बैन

गौरतलब है कि अमेरिकी कंपनी KFC अपने फ्राइड चिकन के लिए दुनिया भर में मशहूर है। पर अगर उसे अयोध्‍या में अपना आउटलेट खोलना है तो शाकाहारी नीति का पालन करना पड़ेगा। आपको बता दें कि अयोध्‍या में पंचकोसी इलाके यानि 15 किलोमीटर के दायरे में मांस और शराब की बिक्री पर बैन है। अयोध्‍या की तरह हरिद्वार में भी केएफसी पर नॉनवेज आइटम बेचने पर रोक है। इसलिए उसने बाहरी इलाके हरिद्वार-रुड़की हाइवे पर आउटलेट खोला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *