निर्बाध विद्युत कटौती पर हल्ला बोल❗नागरिक किसान समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन l

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शकील अंसारी के नेतृत्व में किसान,बिजली कटौती व जन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया व महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से सौंपा गया।
शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि धान की रोपाई का समय चल रहा है किसानों को खाद बिजली की परेशानी से जूझना पड़ रहा है लेकिन सरकार इस पर कोई कार्य नहीं कर रही है व इस सरकार में बिजली कटौती से त्राहि त्राहि कर रही है लेकिन जिले के जनप्रतिनिधि व प्रशासन चैन की नींद सो रहे हैं उनको जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलाहुद्दीन हाशमी व पूर्व प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सलूजा ने कहा कि जिले का किसान बिजली खाद को लेकर और जिले की आम जनता बिजली कटौती से बहुत परेशान है लेकिन जिले का प्रशासन जन समस्याओं को लेकर बहुत ही संवेदनहीन है जो निंदनीय है जो सरकार बिजली पानी खाद की व्यवस्था नहीं कर सकती उसको सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है
नि राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर राजेश तिवारी व सुब्रत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा की डबल इंजन सरकार में करेंट ग़ायब है योगी जी अब भी प्रदेश को मठ की तरह चलाना चाहते है। ,किसानो को बिजली , पानी और खाद समय से नहीं मिल पा रही ,यह सरकार जन हित के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल है ,
आवेश अहमद व अर्श खान ने कहा कि भाजपा
जनता से झूठे वादे करके भाजपा सरकार सत्ता में आई है ,सिर्फ धार्मिक उन्माद फैला कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है!
इस मौके पर साफिया शाहबाज खान रामकिशोर मोहित तिवारी हाजी फिरोज बजरंग प्रसाद रावत देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव मेराज अहमद मानस तिवारी और मोहम्मद सिराज हामिद राईनी इमरान अहमद प्रेम प्रकाश अग्रहरि तेरस रामपाल रियाज अहमद हौसला प्रसाद कनौजिया शरद श्रीवास्तव रणवीर सिंह राणा अरविंद तिवारी हिमांशु तिवारी अमरेश पाठक मोहसिन सलीम जेपी तिवारी कृष्ण चंद्र जायसवाल शुभम रावत श्याम लगन समीर शेख समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे !




