यू पीलोकल न्यूज़
कांग्रेस नेता वरुण मिश्र ने मिटवाया भगवान शिव के प्रतीक चिन्ह शिवलिंग के चित्र l

आस्था से हो रही खिलवाड़ का मामला
कांग्रेस नेता वरुण मिश्र ने मिटवाया भगवान शिव के प्रतीक चिन्ह शिवलिंग के चित्र

नगरपालिका पर लगाया आस्था से खिलवाड़ का आरोप.. कहा भाजपा धर्म के सहारे सिर्फ़ सत्ता चाहती है, अपमान होता हो तो हो, उन्होंने गंदगी फैलाने वालो से भी अपील की कि धार्मिक चिन्हों का ध्यान रखना चाहिए जन जागरूकता भी ऐसी स्थितियों में जरूरी है उन्होंने कहा कि पेंटिंग कराने वाले अधिकारियों को भी आँखे खुली रखनी चाहिये उनके कृत्य से लोगों की भावनाएं न आहत हों उन्हें इसका भी ध्यान रखना चाहिए !




