दो होनहारों ने यूजीसी नेट परीक्षा में कामयाबी हासिल की l

———-
सुलतानपुर-समाचार
स्थानीय गनपत सहाय पी.जी कॉलेज सुलतानपुर उर्दू विभाग के छात्रों ने यूजीसी नेट परीक्षा में अपना परचम लहराया।
गनपत सहाय पी जी कॉलेज के छात्रों ने जून 2025 में हुए यूजीसी नेट परीक्षा में कामयाबी हासिल की है।जिसमें उर्दू विभाग के मोहम्मद मूसा सुत मोहम्मद नईम ने 99.76 % के साथ जे॰आर॰एफ॰ और मोहम्मद सद्दाम सुत मोहम्मद शमीम ने 92.76% के साथ नेट परीक्षा उत्तीर्ण करके विभाग और कालेज का नाम रौशन किया। महाविद्यालय के मा. प्रबन्धक ने कामयाब होने वाले विधार्थियों को बधाई दी । महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य आशीष पाण्डेय“सनी” और प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह “राणा”,ने उर्दू विभाग से कामयाब होने वाले छात्रों और विभाग के आचार्यों को इस कामयाबी पर बधाई दी।इन छात्रों ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने शिक्षक डॉ.शाहनवाज आलम असिस्टेंट प्रोफेसर उर्दू विभाग को दिया है। कामयाबी हासिल करने वाले छात्र छात्राओं ने कहा की डॉक्टर शाहनवाज आलम की हम लोगों को कदम-कदम पर रहनुमाई हासिल रही।यह कामयाबी डॉक्टर शाहनवाज़ आलम की कोशिशों का नतीजा है।बधाई देने वालों में प्रो.मोहम्मद शाहिद,प्रो.जयशनाथ मिश्रा,प्रो.जे़बा महमूद,प्रो.समीर सिन्हा,प्रो.राजीव श्रीवास्तव,प्रो.शक्ति सिंह,प्रो.मनोज मिश्र,प्रो.नीलम तिवारी,प्रो.गीता त्रिपाठी,प्रो.अनुज कुमार पटेल,डॉ.शैलेन्द्र तिवारी,डॉ.शाहनवाज़ आलम,डॉ. नकीअब्बास,डॉ.भोलानाथ,डॉ.देवेन्द्र नाथ मिश्र,डॉ.गणेश कुमार,डॉ.सुभाष कुमार,डॉ.शिशिर कुमार श्रीवास्तव, डॉ अजय कुमार मिश्र,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह और कॉलेज के सभी प्रध्यापकों ने छात्र-छात्राओं को मुबारकबाद पेश करते हुए इन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




