यू पीलोकल न्यूज़

सुल्तानपुर में युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान: बैठकर ट्रेन का इंतजार किया; आते ही ट्रैक पर रखी गर्दनl

सुल्तानपुर में एक युवक ने ट्रेन के आगे में कूदकर जान दे दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार वो घर से आकर ट्रैक के पास बैठा रहा। ट्रेन का इंतजार किया, ट्रेन आता देख उसने ट्रैक पर गर्दन रखा। ऐसे में ट्रेन उसकी गर्दन उड़ाती हुई निकल गई। और तड़पकर उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दिया है।

यह पूरा घटना क्रम कोतवाली नगर के गभड़िया लखनऊ नाका क्रासिंग की है। रविवार को यहां पर दर्दनाक हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार पलटू का पुरवा घोसियाना निवासी इबाल (35) पुत्र हामिद उल्ला घर से नाराज होकर क्रासिंग के पास आकर बैठ गया। उसने जैसे ही बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन को आते हुए देखा वो ट्रैक पर लेट गया । स्थानीय लोग जब तक पहुंच कर उसे हटाते तब तक तेज रफ़्तार ट्रेन उसकी गर्दन को उड़ाते हुए निकल गई। ट्रेन लखनऊ से वाराणसी की ओर जा रही थी ।
ट्रेन के गुजरते ही लोगों ने देखा कि युवक का सिर उसके शव से 10 मीटर की दूरी पर पड़ा था, और उसकी जान जा चुकी थी। स्थानीय लोगों ने जीआरपी पुलिस को घटना की सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना स्थल से युवक का घर महज 100 मीटर की दूरी पर था। ऐसे में घटना की सूचना मिलने पर जहां स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं बूढ़ी मां भी मौके पर पहुंची। जवान बेटे को मृत देखकर वो चीख-चिल्लाने लगी। मृतक पहले सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता था। वो इस समय अपने घर का निर्माण करा रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!