राष्ट्रीय पत्रकार संघ-मानवाधिकार फोरम के युवा विंग के नगर अध्यक्ष बने शुभम जैन

सुल्तानपुर।
भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मानवाधिकारों के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने का कार्य करने वाली संस्था राष्ट्रीय पत्रकार संघ मानव अधिकार फोरम पंजीकृत नीति आयोग भारत सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी पी गुप्ता एडवोकेट की सहमति से युवा जिला प्रभारी अरविन्द चौरसिया व युवा जिला अध्यक्ष अश्विनी वर्मा द्वारा सुल्तानपुर के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव 2025 में बेहतरीन सेवा कार्य करने वाले तेजतर्रार समाजसेवी शुभम जैन को संस्था के युवा विंग के नगर अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। विदित हो कि अनेक समाजसेवी संगठनों से जुड़े शुभम जैन सदैव आम जनता के हितों के लिए लगातार संघर्ष करते चले आ रहे हैं। जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सदैव बढ़-चढ़कर कार्य करने के कारण शुभम जैन का पूरे नगर में बहुत मान सम्मान है। युवा नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर शुभम जैन ने कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ संगठन द्वारा दिये गये दायित्वों को निभाते हुए पूरे नगर में संगठन का विस्तार करेंगे। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी आशीष हेमंत कुमार, गजानंद मोदनवाल, सारथी कसौधन, राजदेव यादव, शिवशंकर चौधरी, प्रदीप मिश्रा, डी डी निषाद एडवोकेट, ओमप्रकाश गुप्ता, आशीष बरनवाल एडवोकेट,सत्य नारायण मोदनवाल, अतुल मोदनवाल, सरदार जसविंदर सिंह, डा पवन पांडेय, सरदार गगनदीप सिंह, राजेश सोनी, शोभित मोदनवाल, विजय टंडन, चंद्रदेव मिश्रा,दीपक आर्य, संगमलाल मोदनवाल, रतन गुप्ता सहित महिला विंग की श्रीमती नीलिमा सेठ, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, श्रीमती सरला सिंह आदि सहित सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया।




