चोरों ने पखवारे भर पूर्व किया था आगाह, सिपाही के आवास से चोरी कर दिया था अल्टीमेटम, बन्धुवकलां पुलिस की निष्क्रियता से चोरों ने “Monday को बनाया फन day”

सुल्तानपुर
बंधुआ कला थाना क्षेत्र के कस्बे में चोरों ने तकरीबन 15 दिन पूर्व बन्धुवकलां थाने सिपाही के आवास से माल चोरी करके बजाई थी खतरे की घंटी ।।
लेकिन बंधुआ कला थाने की पुलिस आगाह होने के बजाय कुंभकर्णी नींद में सोई रही।नतीजन चोरों का आत्मविश्वास बढ़ता चला गया और आत्मनिर्भरता दिखाते हुए उन्होंने फिर से तकरीबन आधा दर्जन लोगों के यहां चोरी करके पुलिस को खुली चुनौती दे डाली ।।
आम लोगों के बीच चर्चा है कि कांड देखकर मानो जैसे लग रहा हो कि “हे पुलिस तुम सोते रहो और हम गश्त पर निकले हैं।
इस जुगलबंदी के बहुत सारी मायने निकाले जा रहे हैं! फिलहाल पुलिस का इस तरीके से निष्क्रियता दिखाना लोगों के गले नही उतर रहा है।
आपको बता दें की तकरीबन 15 दिन पूर्व बंधुआ कला क्षेत्र के एक सिपाही जो कि थाने के निकट ही किराए पर रूम लेकर रह रहा था। जब वह छुट्टी पर चला गया तो चोरों ने उसके कमरे के बैटरी, इन्वर्टर इत्यादि को गायब कर दिया!




