“हत्यारी बस” कांड के बाद जिला प्रशासन उतरा सड़क पर, शिकंजे में ईबैटरी वाहन!

ByHitech Point agency

Nov 7, 2023

सुल्तानपुर बगैर किसी नंबर के सड़क पर दौड़ने वाली “हत्यारी बस” के मामले में अब प्रशासन जाग गया है! वह कार्रवाई करने के लिए शहर के माल गोदाम पर चेकिंग लगा दिया है !हालांकि प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई और बिछाए गए जाल में ज्यादातर तीन पहिए वाले की बैटरी रिक्शा वाले ही फँस रहे हैं! लेकिन अभी तक इस बात का जवाब नहीं मिल पाया है कि गभडिया ,जेल मोड़ से चलने वाले अवैध बड़े वाहनों पर क्या कार्रवाई हुई? यही सवाल करौंदिया ,पंत स्टेडियम, गोलाघाट/ टेढुई मोड ,बाधमंडी से चलने वाले अवैध बड़ी बसों के मामले में क्या कार्रवाई हुई ? ट्रांसपोर्टरों पर किसका हाथ है ? बताते चलें कि इन उपरोक्त अवैध टैक्सी स्टैंड से अवैध वाहन बड़े वाहन भी गुपचुप संचालित किया जा रहे हैं।
अष्टधातु की मूर्ति चोरी का आरोपी बन गया वाहनों का संचालक!


(सुल्तानपुर) चौकाउ पहलू यह है की अष्टधातु की मूर्ति में जेल जाने वाला सरगना अब ट्रांसपोर्ट की लाइन में उतर गया है और अवैध वाहनों का संचालन कर रहा है !इस पूरे मामले में एक बड़ा नाम है पंकज का! सूत्रों के मुताबिक हत्यारी बस द्वारा knit के निकट बुजुर्ग के जान लेने के बाद कथित पंकj की ड्यूटी अयोध्या के दीपोत्सव मेले में लगा दी गई है !अचानक से उसकी ड्यूटी अयोध्या के मेले में लगने से वह भी चौंक गया है !इस पूरे ढांचे को भेद पाना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती का काम है !योगी सरकार के तमाम निर्देश के बावजूद भी जिले में अवैध वाहनों का संचालन बंद होने का नाम नहीं ले रहा है! नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए डंपर का उसी रोज छूट जाना या बेहद चिंताजनक है।उस मिट्टी लदे डंपर का ना तो नंबर प्लेट था और ना ही कोई वैध परमिट! खनन की लदी मिट्टी भी हजारों सवाल जिम्मेदारों से पूछ रही थी ।अंत मे चुनौती का विषय यह कि तमाम अवैध स्टैंड से चलने वाले संचालन में किन-किन लोगों का हाथ इसका जवाब तलाश पाना दूर की कौड़ी साबित हो रही !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *