भाजपा नगर उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता को भाजपा सभासद दिनेश चौरसिया ने दी गाली गलौज।

भाजपा नगर उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता को भाजपा सभासद दिनेश चौरसिया ने दी गाली गलौज।
सुल्तानपुर ,
सुल्तानपुर चौक ( ठठेरी बाजार ) के सभासद दिनेश चौरसिया पर युवा भाजपा नेता और नगर उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ जब व्यवसायी कृष्णा सोनी के गोदाम में आग लगी थी तो जहां मौके पर पहुंचे तमाम लोग आग को बुझाने और प्रशासनिक अधिकारी को जानकारी देने का काम कर रहे थे तो दूसरी तरफ दिनेश चौरसिया नशे डूबे हुए मौके पर पहुंचते है और गाली गलौज करना शुरू कर देते है और हाथापाई की नौबत आ जाती है जिससे वहां पर मौजूद दर्जनों व्यापारियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया ।और उनके इस कृत्य की निंदा की ।
**कैसा था पिछला संबंध**
नगर की राजनीति को अच्छे से समझने वाले जानते है कि पिछले काफी समय से हिमांशु गुप्ता दिनेश चौरसिया के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलते थे , हर चुनाव में पूरी शिद्दत से मदद करते थे । और दिनेश चौरसिया भी हिमांशु को अपना भतीजा मानते थे ।
**क्यों शुरू हुआ मनभेद**
समय बीतता रहा हिमांशु हर चुनाव में दिनेश चौरसिया जिंदाबाद के नारे लगाते रहे लेकिन एक ऐसा समय भी आया जब हिमांशु की लोक प्रियता चौक के युवा वर्ग में बढ़ने लगी , धीरे धीरे युवा वर्ग अपनी समस्याओं को हिमांशु के साथ साझा करने लगे और हिमांशु उनकी समस्याओं को सुलझाने में मदद करने लगे ।
अब हर कोई हिमांशु को नया सभासद देख रहा था लेकिन हिमांशु के मन में फिर भी दिनेश चाचा ही थे । धीरे धीरे हिमांशु भाजपा की राजनीति में सक्रिय होने लगे युवा मोर्चा से नगर उपाध्यक्ष तक का सफर बहुत जल्दी ही तय कर लिए , पार्टी हिमांशु की निष्ठा और लगन को देख कर नए जिम्मेदारियों देने लगी और यही से शुरू होता है आपसी मनभेद की कहानी ।
हिमांशु के मुताबिक अब दिनेश चाचा को लगने लगा कि कही यह लड़का उनके राह में रोड़े तो नहीं बन जाएगा और इसी रोड़े को हटाने के लिए हर मौके पर किसी न किसी तरह से हिमांशु को नीचा दिखाना , बेइज्जत करने का खेल शुरू होता है ।
**क्या हुआ घटना के दिन**
जब कृष्णा सोनी के गोदाम पर आग लगी तो हिमांशु गुप्ता मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को मौके पर आने के लिए फोन किया साथ साथ ही साथ पुलिस को सूचना दी और अपने सहयोगियों के साथ आग को बुझाने का प्रयत्न कर रहे थे उसी बीच मौके पर दिनेश चौरसिया भी पहुंचे और देखा कि हर जगह पहले से ही सूचना दी जा चुकी है और हिमांशु अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद है तो नशे में धुत दिनेश चौरसिया अपना आपा खो देते है और हिमांशु के साथ मारपीट , गाली गलौज करना शुरू करते है । जिसे वहां पर मौजूद अन्य व्यापारियों ने बीच बचाब कर शांत कराया ।
घटना के बाद हिमांशु ने लिखित तहरीर दे कर पुलिस में शिकायत भी है और अपने पार्टी के वरिष्ठ लोगों को अवगत करा कर न्याय की अपील भी है ।




