दिल्ली एनसीआरमुख्य समाचारयू पीलोकल न्यूज़
प्रेमी को जमानत मिलने पर विधवा ने खुद को जलाया, झुलसने पर जिला अस्पताल में हुई भर्ती,सक्रिय हुई नगर कोतवाली पुलिस।

सुल्तानपुर – नगर के पंजाबी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे के निकट किराए पर रहने वाली एक विधवा महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया ।प्रेम में धोखा खाने वाली युवती के प्रेमी को अदालत से जमानत मिल गई तो इस बीच महिला की चिंता बढ़ गई । बताया जाता है की महिला के पति की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है, उसकी एक बच्ची भी है।। वह इस बीच एक युवक के प्रेम फस गई । उसने शादी का झांसा देने का एक मुकदमा कथित प्रेमी के खिलाफ पंजीकृत कराया हुआ है ।।जिसका वाद न्यायालय में विचाराधीन है। बताया जाता है कि इसी मामले को लेकर रोली श्रीवास्तव नाम की महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया उसे जिला मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। क्षेत्राधिकारी नगर युवती का बयान लेने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।




