वापस लौटने पर ताला टूटा मिला, लाखों का माल पार
कोतवाली नगर क्षेत्र के खैराबाद मोहल्ले में हुई चोरी

/सुल्तानपुर/घर के लोग गए थे बाहर, चोरों ने लाखों का माल किया साफ ।बताया जाता है कि नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खैराबाद (निकट जुबैदा मंजिल) मोहल्ले में गौस मोहम्मद का आवास है। परिवार के सभी लोग ताला लगाकर बाहर गए थे।तभी चोरों ने घर का माल साफ कर दिया ।इस घटना में लोकल व्यक्ति के शामिल होने की आशंका है।परिजन जब लौटे तो उन्हें दोपहर घटना की जानकारी हुई ।

मौके पर शास्त्री नगर चौकी पुलिस पहुंची पड़ताल जारी है। मौके पर पीड़ित कैफ ने बताया कि उनकी नेशनल टाकीज़ के पास कपड़े की दुकान है। बताया जाता है कि आलीशान घर के बाहर कोई बल्ब नही लगा था, जिस कारण अंधेरा भी था।जहां चोरों को लटकने वाले ताले को हल्के बल लगाकर तोड़ दिया गया था।आसपास के लोगों ने बताया कि गेट पर अंदर से लॉक भी नही लगा था जिसका खामियाजा मकान मालिक को उठाना पड़ा।




