बरेली का युवक स्टेटस पर योगी के खिलाफ लिखा आपत्तिजनक शब्द l

इंशाअल्ला एक दिन पूरी दुनिया पर होगा इस्लाम का राज
बरेली के रहने वाले युवक ने वॉट्सऐप स्टेटस पर सीएम योगी के खिलाफ अभद्र शब्द लिखे। साथ में वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- इंशा अल्लाह एक दिन पूरी दुनिया में इस्लाम होगा।
इस वीडियो और फोटो को लेकर हिंदू जागरण मंच युवा मोर्चा ने X पर शिकायत की। जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस ने 10 मिनट के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया।
- आखिर क्या है मामला…
वीडियो पोस्ट की शुरुआत में आरोपी युवक माथे पर लाल टीका, गले में माला पहन रखा है। हाथ में घड़ी बांधे है, उसे देखकर बोलता है- टाइम मशीन, जय श्री राम। प्रभु आपकी महिमा अपरंपार है। टाइम मशीन मुझे ऐसे समय में ले चलो, जब ये संपूर्ण भारत सिर्फ मुस्लिम राष्ट्र बन जाए।
युवक फिर घड़ी पर दूसरा हाथ मारता है। कैप्शन लिखा आता है- 2050 में भारत। इसमें युवक सिर पर रूमाल बांधे हुए है। चारो तरफ युद्ध जैसा माहौल है। इस्लाम के झंडे लहरा रहे हैं। फिर एक योद्धा अपनी सेना के साथ तलवारे लहराते हुए अल्लाह हू अकबर के नारे लगा रहा है। उसके साथ ही युवक अस्सलाम वालेकुम सरकार कहता है। वीडियो के नीचे लिखा है- इंशा अल्लाह, एक दिन पूरी दुनिया में इस्लाम ही इस्लाम होगा।
हिंदू जागरण मंच युवा मोर्चा का शिकायती पोस्ट… हिंदू जागरण मंच युवा मोर्चा के अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल फोटो-वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा निवासी राशिद पुत्र इकरार व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट कर रहा है। जिसमें लिखा है- इंशा अल्लाह एक दिन पूरी दुनिया में इस्लाम होगा। दूसरे में योगी जी को लेकर अभद्र शब्द लिखे। ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। बरेली पुलिस इसे आपके स्पेशल ट्रीटमेंट की जरूरत है।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद हिमांशु ने इंस्टाग्राम पर आरोपी युवक की पोस्ट और गिरफ्तारी की फोटो शेयर की। लिखा- अगर ज्यादा उड़ोगे तो हमसे नहीं बचोगे। इसलिए धमकी जरा सोच समझकर देना। नहीं तो हुलिया खराब हो जाएगा।
माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा बारादरी थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि X पर शिकायत मिली थी कि जोगी नवादा निवासी राशिद पुत्र इकरार वॉट्सऐप पर आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट कर रहा है। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम भेजी गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।
बरेली शहर का अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभी हाल ही में बरेली में पुलिस ने धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश किया था। यहां हिंदुओं का खतना कराकर और कलमा पढ़वाकर उन्हें मुसलमान बनाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था।




