बच्ची के रोने-चिल्लाने पर जागे पिता ने आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से कर दिया वार l
हैवानियत की हद पार: दोस्त ने बनाया छह साल की बेटी को हवस का शिकार, पिता ने दे दी जान मरने से पहले दे गया सजा

खुखुंदू (देवरिया)
यौन शोषण की शिकार हुई छह साल की मासूम बच्ची के पिता ने शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बीते मंगलवार की रात पिता के साथ रहने वाले महराजपुर निवासी दोस्त रामबाबू यादव ने मासूम के साथ हैवानियत की थी। बेटी के साथ हुई दरिंदगी से आहत पिता ने शुक्रवार को आत्मघाती कदम उठा लिया।
बेटी संग किराए के कमरे में रहता था पिता
यूपी के देवरिया क्षेत्र का एक युवक खुखुंदू चौराहे पर किराए पर कमरा लेकर अपनी छह साल की बेटी के साथ रहता था। उसके साथ उसका दोस्त महराजपुर निवासी रामबाबू यादव भी रहता था। मंगलवार की रात पिता के दोस्त ने बच्ची का यौन शोषण किया।
पिता ने दोस्त के प्राइवेट पार्ट पर किया धारदार हथियार से हमला
बच्ची के रोने-चिल्लाने पर जागे पिता ने आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से वार कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने रामबाबू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था।
बेटी को बाहर खेलने भेजकर लगा ली फांसी
वहीं बेटी के साथ हुई हैवानियत से पिता अवसाद में था और वह गांव में पैतृक मकान में रहने लगा था। शुक्रवार की सुबह उसने बेटी को खेलने के लिए बाहर भेज दिया और खुद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।




